बुलंदशहर : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व कांग्रेसियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गए और ईडी द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस से भी नोंक झौंक हुई । राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस को फर्जी बताया और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया । ज्ञापन में कांग्रेस ने राष्ट्रपति से ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट वापिस लेने और दोषी ईडी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट कहा कि देश पर दो दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी बलिदान करने वाले परिवार पर भाजपा और आरएसएस षडयंत्र के तहत फर्जी आरोप लगा रही है और उन्हें बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी भाजपा का कार्यकर्ता बनकर काम कर रही है जो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश में उपजे कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास को न रोक पाने की खीझ है। देश के कमजोरों, वंचितों- उपेक्षितों के अधिकार के लिए हर रोज संघर्ष कर रहे नेता विपक्ष राहुल गांधी जी को डराने का कुत्सित प्रयास है। ईडी की कार्रवाई मोदी और भाजपा की हताशा का परिणाम है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, मुनीर अकबर और शकील अहमद ने कहा कि गांधी परिवार, हमारा नेतृत्व, हमारे नेता इन घुड़की कार्रवाइयों से डरने – झुकने वाले नहीं है। हम बापू, सरदार पटेल और अंबेडकर के अनुयायी निरंकुश मोदी सरकार एवं ऐसे तानाशाहों के खिलाफ डटकर संघर्ष करेंगे। वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र राघव, साजिद चौधरी, डॉ इरफान, नईम मंसूरी और सचिन वशिष्ठ ने कहा कि जनता भाजपा की तानाशाही को देख रही है, आने वाले समय में सत्य की जय होगी, एक दिन इस सत्ताधीशों को मुंह की खानी पड़ेगी। प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, मुनीर अकबर, ज्ञानेंद्र राघव, सलाम खान, लक्ष्मी नारायण शर्मा, शकील अहमद, नईम मंसूरी, पौरुष शर्मा , शहर अध्यक्ष रवि लोधी, सचिन वशिष्ठ, हर्षवर्धन बाल्मिकी, आदर्शदेव शर्मा, किशन चौधरी, शिवनारायण शर्मा, दिनेश पंडित, सगीर अहमद, नरेश बाल्मिकी, डॉ शखावत, नवाब खान, कृष्णकुमार सैनी, राहुल शर्मा, दानिश कुरैशी, साजिद चौधरी, डॉ इरफान, मुफ्ते हसन कुरैशी, उम्मेद सूर्यवंशी, विवेक ठाकुर, साहिल शाह, मुनाजिम खान, सादिक सैफी, अब्दुल रहमान मंसूरी, सलीमुद्दीन सैफी, खुशनसीब चौधरी, दिलशाद, कफील अहमद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ईडी और मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, हंगामा और नारेबाजी—- भाजपा की टूलकिट बनी ईडी, गांधी परिवार देश की विरासत
