बुलंदशहर (गुल टाइम्स): बुलन्दशहर में मीट की दुकान जबरन बंद कर रहे कुछ लोगो का वीडियो वायरल
बुलंदशहर में जबरन चिकन मीट शॉप बंद कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
दुकान में घुसकर हिन्दू संगठन के लोग जबरन बंद कराते नज़र आ रहे हैं चिकन मीट की दुकान।
वीडियो में “फटाफट बन्द करो दुकान और खुलनी नहीं चाहिए” बोलते नज़र आ रहे हैं कुछ लोग।
वीडियो में दुकान का शटर भी खुद ही गिराते नज़र आ रहे हैं कुछ लोग।
बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के भूड़ नुमाइश रोड का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
पुलिस का कहना मामला है संज्ञान में जांच करा होगी कारवाही।