शिकारपुर : अहमदगढ़ अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि में थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम खैलिया के गेट के पास से एक अभियुक्त को चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशादेही पर कीकर के जंगल में झाड़ियों से चार अन्य मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अहमदगढ़ पर मुअसं- 71/23 धारा 420,411,414 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता रविन्द्र पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम जलालपुर करीरा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर बरामदगी एक मोटरसाइकिल स्पलैंडर प्लस नं0-UP-13J-4847(सही नं0-UP-13AL-7828) एक मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर, एक मोटरसाइकिल डिस्कवर बिना नम्बर एक मोटरसाइकिल प्लेटिना बिना नम्बर एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा बिना नम्बर एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि उसने मोटरसाइकिलों को अलग-अलग स्थानों से चोरी किया है तथा मौका मिलने पर व मोटरसाइकिल के टुकडे करके कबाडी को बेच देता है पुलिस से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगा देता है अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल नं0-UP-13AL-7828 को दिनांक 26.01.23 को शिकारपुर से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना शिकारपुर मुअसं 23/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है गिरफ्तार करने वाली टीम अतुल कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना अहमदगढ़, एस आई अखिलेश कुमार, नैन सिंह, संजय।
