अपना शहर

प्रेमी युगल के साथ आनर किलिंग का प्रयास करने वाले दो नामजद अरेस्ट एक अन्य नामजद फरार

  • लड़की की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता और चचेरे भाई को बंदी बना कर भेजा जेल

औरंगाबाद बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल : औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरजपुर टीकरी में बुधवार को एक युवती के परिजनों ने युवती और उसके प्रेमी युवक को दबोच कर कमरे में बंद कर जबरदस्त मारपीट करने के साथ साथ आनर किलिंग का भी प्रयास किया था। ऐन वक्त पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकारते हुए भीड़ और हमलावरों को तितर-बितर कर प्रेमी युगल की जान बचाई थी। साथ ही प्रेमी युगल को अस्पताल पहुंचाया था। युवती निदा ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पिता, चाचा एक चचेरे भाई एवं उनके तीन अज्ञात साथियों को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शाहिद पुत्र शमीम और शहजाद पुत्र खलील को बंदी बना लिया है। सलमान अभी फरार है। साथ ही नामजद तीनों अज्ञात की पहचान की जा रही है। सभी को शीध्र ही बंदी बना लिया जायेगा।

दूसरी ओर बताया जाता है कि घायल प्रेमी युगल ने बुधवार को ही जिला मुख्यालय पर निकाह कर लिया है । प्रेमी युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और प्रेमिका उसके साथ तामीरदारी में जुटी हुई है।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *