राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय, बुलंदशहर में सशक्त बैठक एवं सदस्यता समारोह कार्यक्रम

बुलंदशहर : में आज राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय, बुलंदशहर में मासिक बैठक एवं स्वर्गीय डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई और सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी पंकज प्रधान जी ने की एवं संचालन डॉ मांगेराम खटीक जी ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महासचिव डॉ० विक्रांत जावला जी और चौधरी विनय मल्लापुर( क्षेत्रीय उपाध्यक्ष) रहे। डा विक्रांत जावला जी ने कार्यकर्ताओं को भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग की आवाज बनकर कार्य कर रही है। हमारे नेता चौधरी जयंत सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में हर समुदाय के हितों को मजबूती से उठाया है। उन्होंने आह्वान किया कि हम सबका कर्तव्य है कि उनके हाथों को मजबूत करें और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल को अपना समर्थन दें।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विनय मल्लापुर ने आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती के शुभ अवसर पररालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी ने पूरे देश जो राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान की शुरुआत की है वह निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है ।पंकज प्रधान ने कहा कि सभी वर्गों को जोड़कर संगठन को बढ़ाने का काम बड़े स्तर सदस्यता अभियान चलाकर किया जाएगा।इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने समाजवादी तथा बसपा पार्टी छोड़कर चौधरी जयंत सिंह जी की कार्यप्रणाली एवं सर्व समाज को साथ लेकर चलने की नीति में आस्था रखते हुए राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की और चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।मुख्य वक्ताओं में राहुल गुर्जर ( युवा जिला अध्यक्ष ), अंजुम मुस्कान , रहीम अब्बासी , नईम खान जी( जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ), योगेश शर्मा जी ( जिला उपाध्यक्ष ), जावेद गाजी जी ( जिला उपाध्यक्ष ), मोहित सिरोही जी ( जिला महासचिव ), सुनील चारोरा जी ( प्रदेश सचिव ), राजीव चौधरी जी ( पूर्व जिला अध्यक्ष ), अरुण कुमार जी ( प्रदेश महा सचिव ), दिलनवाज खान जी ( प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ ), प्रो० भीष्म सिंह जी ( राष्ट्रीय सचिव, प्रोफेशनल मंच ) रहे ।आज की बैठक में सदस्यता लेने वाले व्यक्ति मो० शाहिद जी, मो० अकरम जी, मो० मुज़क्किर जी, मो० अहमद शहीद जी, मो०, मुख्तयार जी, आलम खान जी, शालम खान जी, मो० शहीद जी, चेतन राजौरा जी – डंगरा जाट, मिलन चौधरी जी – भटोना, शकील अहमद जी – शाहनगर, जाने आलम जी – शाहनगर, फिरोज भाई जी – सुर्जन, तंजीम खान जी – सुर्जन, शहीद खान जी – मौहली, अरशद खान जी – मौहली, हसरत खान जी – शाहनगर, भूरा खान जी – सनैया सफीपुर, हबीब मास्टर जी – सफीपुर, सलाउद्दीन खान जी – लालपुर, सतेन्द्र राघव जी – दस्तुरा, नौशाद भाई जी, रियाजउद्दीन हक जी, बबलू खान जी, फैजल कुरैशी जी, रशीद कुरैशी जी, सदाब मलिक जी, पिंटू गौतम जी, छोटे शाह जी, मोइनुद्दीन खान जी, सोनू मलिक जी, फिरोज प्रधान जी, मो० समर हुसैन जी, मो० वाहिद जी, मो० शमशाद जी, मो० इकराम जी, साहिल गाजी , आरिफ गाजी जी, नवीन गाजी बाबूदिन रहिन आरिफ पठान जी, ताहिर कुरैशी , मोनू गाजी साबू रहिन , यशु गुप्ता , मुस्तफा अब्बासी जी, हबीब रहिन , सलीम गाजी , आमिर गाजी , काशिव गाजी , जुबैर चौधरी , तलहा , अयाज मालिक साहिल रहिन शारिम गाजी जी, जाकिर मलिक जी, जुनैद मलिक जी रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *