बुलंदशहर : के गांव नैथला हसनपुर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में दूसरे दिन की लीला में श्री राम जी के जन्म तथा कुआँ पूजन का मंचन किया गया।सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम नैथला हसनपुर में शुक्रवार को रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जिसमें पहले भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की गई इसके बाद रावण, कुम्भकर्ण तथा विभीषण ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर वरदान प्राप्त किये, तथा दूसरी तरफ भगवान श्री राम जी का जन्म तथा कुआँ पूजन हुआ। इस मामले में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया कि रामलीला का मंचन 3 तारीख से 20 तारीख तक चलेगा रामलीला के जो कलाकार हैं वह सब गांव के बच्चे बुजुर्ग हैं सभी कलाकार गांव के ही होते हैं बाहर से कोई कलाकार रामलीला मंचन के लिए नहीं बुलाया जाते हैं आज रामलीला मंचन में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के विवाह का लीला होगी और शनिवार को राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न द्वारा पढ़ाई की लीलाएं व अनेक लीलाएं होगी। इस अवसर पर रोहित तिवारी, प्रियंक कौशिक ग्राम प्रधान, अजय शर्मा, अनुज शर्मा, चेतन शर्मा, रवि भारद्वाज, गंगा शर्मा, अरविंद शर्मा, जय भगवान शर्मा, संतोष पंडित आदि ने भाग लिया।

Spread the love