बुलंदशहर : में भारत विकास परिषद आरोही शाखा बुलंदशहर द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कलश होटल पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके समाज में किए गए कार्यों वर्णन किया। बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अध्यक्ष संजय बिसारिया एडवोकेट, सुरेश गौतम, रोशन कनौजिया, रविकांत, अमित मित्तल, अनिल माहेश्वरी, राकेश गुप्ता,बलराम, संजय गर्ग, पुनीत गुप्ता, ललित गुप्ता, अजय मित्तल, अनुराग सिंहल, पंकज सिंहल, प्रोo राजेश गर्ग, उमेश चतुर्वेदी, तुषार गोविल, अमित गोयल, आश्री अग्रवाल, अरुणा गर्ग, अर्चना सिंघल, शशि कनौजिया, मनिता गोयल,मुकुट लाल, शिवनारायण बंसल, राजदीपक, सहित पचासों सदस्यों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
भारत विकास परिषद आरोही शाखा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
