बुलंदशहर : में वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय सुधा गोयल जी ने अपने आवास पर कवयित्री संगीता अहलावत के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया l कार्यक्रम की शुरुआत संगीता अहलावत ने शारदे वंदना से की l कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय रमेश प्रसून जी l कार्यक्रम का संचालन किया आदरणीय आलोक बेजान ने l कार्यक्रम का आयोजन किया आदरणीया सुधा गोयल जी ने l कार्यक्रम में सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाई l कार्यक्रम के अंत में सभी साहित्यकारों ने संगीता अहलावत को उपहार भेंट कर नए सफर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की l कार्यक्रम में रहे वरिष्ठ कवि विजय सिंह जी, महाकवि देवेंद्र देव मिर्ज़ापुरी जी, अरविंद भाटी जी, मधु वार्ष्णेय जी आदि l
संगीता अहलावत के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया
