ऊपरकोट और सांखनी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत, आम आदमी की लड़ाई लड़ने का संकल्प*घर घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का संदेश, अन्याय के खिलाफ खड़ी मिलेगी कांग्रेस

बुलंदशहर : कांग्रेस ने अब जिले में संगठन बनाने और लोगों को जोड़ने के लिए गांव और शहर की ओर रुख करना शुरू कर दिया है । कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट का जिले के प्रसिद्द गांव सांखनी और शहर के ऊपरकोट पर स्वागत समारोह हुआ । सांखनी में आजाद प्रधान और देर रात्रि ऊपर कोट पर नईम मंसूरी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि देश में नफरती ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेस और संविधान को बचाने बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा और आरएसएस के खिलाफ नेता विपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी खुलकर लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका साथ देना हर हिन्दुस्तानी का फर्ज है। उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और शोषितों पर अन्याय होगा कांग्रेस वहां सबसे पहले खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि घर घर राहुल गांधी जी का मोहब्बत का संदेश लेकर जायेंगे और आम आदमी की लड़ाई लड़ेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता और मंसूरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष नईम मंसूरी ने कहा कि कांग्रेस ने नौजवान मुस्लिम को जिलाध्यक्ष बनाकर नेतृत्व दिया है उसको मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि शहर में कांग्रेस से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।सांखनी में आजाद प्रधान ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का स्वागत करते हुए कहा कि वक्त की जरूरत है कि कांग्रेस को सशक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज को देश बचाने के लिए कांग्रेस के साथ खड़े होना होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, राजकुमार पंडित और ज्ञानेंद्र राघव ने कहा कि देश मोहब्बत और एकता से ही चल सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म और नफरत की राजनीति कर रहे हैं वो असल मायने में समाज और देश के दुश्मन है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई में सभी को साथ आना होगा। इस दौरान जियाउर्रहमान का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, राजकुमार पंडित, नईम मंसूरी, डॉ जाहिर अहमद, अब्दुल वाहिद एड, मुनीर अकबर, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, आशु कुरैशी, शकील अहमद, ज्ञानेंद्र राघव, प्रज्ञा गौड़, सलाम खान, आजाद प्रधान, बबलू कुरैशी, आरिफ सैफी, रेयान अंसारी, जैद गाजी, शादाब फारूकी, सलमान मंसूरी, तल्हा, अब्दुल रईस मंसूरी, हाशिम, सलीम, यासीन, अब्दुल रहमान मंसूरी, हम्माद, हमजा खान, चांद बाबू, ओसामा, आसिफ, अलीम, इंतजार अली आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *