डॉ अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रहे राहुल गांधी, कांग्रेस ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

बुलंदशहर : संविधान निर्माता, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय पर उत्साहपूर्वक, श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड. जियाउर्रहमान ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पअर्पित करके की। कांग्रेसियों ने संविधान को बचाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड. जियाउर्रहमान ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा और आरएसएस संविधान को कमजोर कर रहे हैं, जिसको बचाना सभी की जिम्मेदारी है । कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी डॉ अंबेडकर के विचारों और मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही डॉ अंबेडकर के सपनों का भारत बना सकती है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, शिवराम बाल्मिकी, मुनीर अकबर, अनिल शर्मा और नईम मंसूरी ने कहा कि बाबा साहेब के विचार और उनका जीवन प्रत्येक भारतवासी के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और सद्भाव बचाने के लिए डॉ अंबेडकर की विचारधारा और कांग्रेस पार्टी दोनों को संरक्षित करना होगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, शिवराज बाल्मिकी, मुनीर अकबर, प्रशांत बाल्मिकी, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, शकील अहमद, सचिन वशिष्ठ, किशन चौधरी, आशु कुरैशी, नईम मंसूरी, आदर्शदेव शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, सादिक सैफी, सलीमुद्दीन सैफी, आरिफ कुरैशी, नरेश शर्मा, अखंड प्रताप, कमल सिंह, नरेश जाटव, रवेंद्र लोधी आदि मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *