बुलंदशहर : आज दिनांक 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को अंग्रेजी सरकार द्वारा फांसी दी गई थी इस दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर आज छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने बुलंदशहर काला आम स्थित शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि दी।
एनसीसी कैडेट रेनू राठी ने इस अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरुप अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मनोज नारायण बेरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह उपस्थित रहे एवं शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि के साथ माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एनसीसी कैडेट पैदल मार्च के साथ शहीद स्मारक पर पहुंचे कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने सभी उपस्थित महानुभावों को संबोधित किया। कार्यक्रम में एनसीसी के सभी कैडेट उपस्थित रहे।
