बुलंदशहर : में P D A समाज आगरा की घटना देखकर भयभीत है गरीब दलित का भविष्य अब सुरक्षित नहीं है भारत देश के मालिक देश की जनता मेरा इस बात को ध्यान से सुने भाजपा के केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के सहयोग के कारण आगरा में हथियारों का नंगा नाच हुआ करणी सेना के अध्यक्ष ने फिल्म स्टाइल में गाड़ियों के हथियारबंद काफिले के साथ एंट्री ली! तलवार भाले भाजते हुए नारे लगा रहे थे! पुलिस की मौजूदगी में नंगी तलवार , भाले , और यहां तक की बंदूके,भी लहराई जा रही थी इन तथ्यों से प्रदेश में कानून के राज्य की पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है प्रदेश में कानून का राज्य शेष नहीं रहने के तथ्य पूरी तरह से प्रमाणित होते हैं आगरे की घटना को संज्ञान मे लेकर अपराधियो को जेल मे डाले नही तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी नैतिक के आधार पर त्यागपत्र दे
देश की जनता की सम्मानित नाम एक पत्र
