कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक की।

बुलन्दशहर : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एव जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश एव जनपद प्रभारी मंत्री डा0 अरुण कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे उसकी विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का यह दायित्व है कि वह जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें, लोगों से निरंतर संवाद कायम करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। जनप्रतिनिधिगणों से भी संवाद कर उनके द्वारा जो भी तथ्य संज्ञान में लाए जाते हैं उनका तत्काल निराकरण कराए। योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि अपेक्षा है तो जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग ले। योजनाओं की समीक्षा करते हुए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास, फॉर्मर रजिस्ट्री, एफपीओ, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संबंध में बताया गया कि आवेदन ऑनलाइन प्राप्त होने पर उनके सत्यापन की कार्यवाही करते हुए पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हे लाभ दिलाया जाता है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, रोजगार मेला, बाल सेवा योजना, पेंशन योजना में दी जा रही दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि पेंशनों की सूची विधायकगण को भी उपलब्ध कराई जाए। ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें चयनित कर लाभ दिया जाए। जनपद में संचालित गौशाला के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा कि गौशालाओं में निराश्रित गोवंश के भरण पोषण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, खुले में घूमने वाले गौवंश को पकड़कर गौशाला में भिजवाया जाए। पौधारोपण के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए कि पौधारोपण के उपरांत पौधे की देखभाल की जाए। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, नगर निकाय, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्राचार्य मैडिकल कॉलेज को निर्देश दिए गए कि जिला अस्पताल में गर्मी के दृष्टिगत मरीजों के लिए वाटर कूलर लगवाकर पेयजल, व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई लाइन के उपरांत सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने पर जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि तत्काल सड़कों को ठीक कराया जाए। जिन ग्राम में कार्य पूर्ण हो गया है उनकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए। बैठक में सिंचाई विभाग से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर मंत्री द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। दिव्यांगजन विभाग के द्वारा मूक बधिर बच्चों को कान की मशीन, आईटीआई के बच्चो को टैबलेट का वितरण भी प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया। मंत्री जी ने कहा कि जो भी दायित्व दिए गए हैं उनका निर्वहन करें। केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं। निर्माण कार्यों की में गुणवत्ता से कार्य किए जा रहे हैं इसका समय समय पर जांच समिति से सत्यापन कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी श्लोक कुमार, विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह, विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा, विधायक स्याना देवेन्द्र सिंह लोधी, सीडीओ कुलदीप मीना सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *