अपना शहर

मन्दिरों में पहले नवरात्रि के दिन ही भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

  • प्रसिद्ध विचित्रा देवी मन्दिर में जो सच्चे दिल से माथा टेकता है उसकी मुराद पूरी होती है : कलुआ पंडा

शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव चोडेरा में माता रानी के मन्दिरों में पहले नवरात्रि के दिन ही भक्तों का उमड़ा जनसैलाब माता रानी के जयकारों से गूंजा मन्दिर सुबह दिन निकलते ही हजारों की तादात में श्रद्धालु खड़े माता रानी के द्वार माता रानी के दर्शनों के लिए पहले नवरात्रि के दिन ही भक्तों के चेहरे पर दिखाई दी खुशी की लहर विचित्रा देवी मन्दिर के पंडित कलुआ पंडा, ने बताया कि यहां जो भी आता है वे कुछ ना कुछ लेकर जाता है माता रानी के दरबार में जिसने सच्चे मन से जय माता दी बोल दी तो माता रानी बिना मांगे ही उस भक्त की झोली में डाल देती है हजारों वर्ष पुराने प्रसिद्ध विचित्रा देवी का मन्दिर है।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *