बुलंदशहर खानपुर : निजी एवं सरकारी संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने के लिए निरंतर प्रयास कर गरीब असहाय लोगों के प्रति निस्वार्थ भाव अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले प्रमुख समाजसेवी मो सुलेमान भू माफियाओं के खिलाफ कभी ज्ञापन तो कभी आईजीआरएस पोर्टल पर उनकी शिकायत दर्ज करते रहते हैं ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना उतपन्न हो। ऐसा ही एक मामला नगर के मोहल्ला अहेरीयान वार्ड निवासी मो सुलेमान का सामने आया है जहाँ ग्राम सभा की सवा तीन बीघा जमीन दबंग भू माफिया ने अपने कब्जे में कर रखी है जिसकी शिकायत मो सुलेमान ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई थी जो स्थानीय लेखपाल नरेंद्र सिंह ने खानापूर्ति कर जांच में अपनी रिपोर्ट लगा दी तथा इस मामले में मो सुलेमान ने लेखपाल नरेंद्र सिंह को फ़ोन किया तो लेखपाल आग बबूला हो गए और जान से मारने की धमकी देकर गहमा गहमी करने लगे जिसको लेकर मो सुलेमान ने लेखपाल नरेंद्र सिंह के खिलाफ खानपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है !!
