बुलन्दशहर : के कलश होटल में बालाजी दरबार के महंत स्वामी परमदेव महाराज व सनातन धर्म प्रेमियों के सौजन्य से हनुमान जन्मोत्सव के पर्व के उपलक्ष्य में बालाजी भंडारा कीर्तन व सुंदरकांड का आयोजन बहुत ही भव्य रूप से आयोजित किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का आगमन हुआ।कार्यक्रम में जनपद के अनेक गणमान्य लोगो व सनातन धर्म प्रेमियों ने पहुचकर धर्म लाभ अर्जित किया।हनुमान जन्मोत्सव का पर्व सनातन धर्म प्रेमियो के लिए बहुत मुख्य रूप से महत्वपूर्ण है। यह पर्व वीर बजरंगी प्रभु श्री हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है! इस अवसर पर मुख्य रूप से सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, एसपी रिजुल, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हिमांशु मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस शियोपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा दिनेश गुर्जर, पूर्व मंत्री रणवीर सिंह, किसान यूनियन महाशकती अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, किसान यूनियन अराजनैतिक उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, व्यापारी नेता सोनू पाठक, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, समाजसेवी राजा सैफी, समाजसेवी गौरव बंसल आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।
जनपद बुलंदशहर के कलश होटल में हुआ हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड व भंडारा
