बुलंदशहर : में गांव वार्ड चलो अभियान के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन मंडल के वार्ड संख्या देवीपुरा पर जिला मंत्री कमल मकवाना बैठक की कार्यक्रम के तहत बूथ की टोली बनाकर बूथ संख्या314,315316 की बूथ समिति की बैठक कर 10 लाभार्थियों से संपर्क किया और जनसंपर्क कर झंडा हुए पत्रक वितरित किये साथ ही मंदिर की साफ सफाई का भी कार्य किया और लोगों को सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया उत्तर प्रदेश में 8 साल में निरंतर विकास कार्य हुए हैं और सरकार की हर एक योजना शहर व गांव तक पहुंच रही है इस अवसर पर दीपांशु गुप्ता प्रतीक शर्मा चेतन शर्मा संस्कार वर्मा शक्ति केंद्र संयोजक प्रशांत भूत अध्यक्ष गौरव तुषार रिंकू बूथ समिति आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूदरहे
गांव वार्ड चलो अभियान
