- नवरात्र पर्व पर घरों व प्रतिष्ठानों पर लगाने का किया आह्वान
औरंगाबाद बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल : हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्र पर्व की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश गुप्ता मूढ़ी वालों के नेतृत्व में समूचे कसबे में सनातन धर्मावलंबी जनों को केसरिया ध्वज वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों से नव वर्ष संवत् प्रारंभ होने पर बुधवार को अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण करके ख़ुशी जाहिर करने का भी आग्रह किया।
ध्वज वितरण करने वालों में जयप्रकाश गुप्ता मूढ़ी वाले,बालकराम, ऋषि पाल भड़ाना,चमन, नवनीत गुप्ता पुष्कर अग्रवाल, ज्ञानेंद्र,तपन कुमार,दीपक अग्रवाल दीनू,नितिन सिंघल, सुखवीर सिंह, शंकर, आदि शामिल रहे।
