बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज नारायण बेरी तथा कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन, नरेंद्र बंसल विजय कुमार उपस्थित रहे। प्रबंधक मनोज बेरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व भारत के दो महान व्यक्तित्व की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करता है किसी साधारण से दिखने वाले स्वरूप के पीछे एक असाधारण प्रतिभा छुपी होती है। गांधी जी ने अपने जीवन को भारत माता को समर्पित करते हुए देश की आजादी के लिए अहिंसा के साथ आंदोलन किये तथा अंग्रेजों से शांतिपूर्ण तरीके से भारत को आजाद कराया।वही लाल बहादुर शास्त्री जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने आजादी के लिए तथा आजादी के बाद भी देश के स्वाभिमान की रक्षा की तथा पाकिस्तान से लेकर दुनिया को बता दिया कि भारत किसानों के साथ-साथ जवानों का भी देश और पाकिस्तान को युद्ध में करारी हार देते हुए वहां की सेना को घुटनों पर ला दिया तथा संयुक्त राष्ट्र में भी भारत का परचम लहराया उन्होंने कभी भी पद पर रहते हुए सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग नहीं किया। उच्च पद पर आसीन होने के पश्चात भी वह वेशभूषा से एक साधारण भारतीय की तरह ही रहते थे तथा व्यवहार करते थे हमें भी उनसे शिक्षा लेनी चाहिए तथा अपने व्यक्तित्व को उनकी तरह बनना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने एथलेटिक्स तथा विभिन्न सामूहिक खेलो में जीते हुए खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित भी किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सरल व्यक्तित्व में असाधारण प्रतिभा के प्रतीक है लाल बहादुर शास्त्री
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…