बुलंदशहर : बुधवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिकारपुर सुश्री नीतू सिंह द्वारा अपने कार्यालय टीम, एसडीओ विद्युत विभाग राम आशीष यादव के साथ नगर में महाकाली शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी महोदया द्वारा पालिका की आराजी पर किए गए अवैध अतिक्रमण, व व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान के ऊपर लगाए गए पल्ली, त्रिपाल, टिन शेड आदि को हटाने के लिए निर्देशित किया गया तथा विद्युत विभाग द्वारा भी नीचे लटक रहे विद्युत तारों का चिन्हिकरण किया गया ताकि शोभायात्रा मार्ग में कोई व्यवधान ना हो। अधिशासी अधिकारी द्वारा सम्बन्धित पालिका कर्मचारिगणों को शोभायात्रा मार्ग पर विशेष साफ-सफाई,मार्ग प्रकाश व्यवस्था व क्षतिग्रस्त जाल/सड़क कि मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही व्यापारियों से अपील भी की गयी कि अपनी दुकान के आगे पालिका की आराजी पर अतिक्रमण न करें तथा अपनी पिन्नी, त्रिपाल,टिन शेड,तख़्त आदि को भी हटा लें ताकि श्री महाकाली शोभा यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना होइस मौके पर कार्यालय नगर पालिका परिषद शिकारपुर से लिपिक धीरज शर्मा,मौहम्मद क़ासिम,सफाई प्रभारी/प्रकाशक रितिक शर्मा,कार्यालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love