सपा जिला कार्यालय पर समाज सुधारक देश में शिक्षा की अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती मनायी गयी

बुलंदशहर : में सपा जिला कार्यालय पर समाज सुधारक देश में शिक्षा की अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती मनायी गयी जयंती की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष मतलूब ने की संचालन सपा जिला उपाध्यक्ष अजय विद्यार्थी ने किया सभा में जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले व उनकी पत्नी सावित्री बाई फूले व फातिमा शेख ने मिलकर देशकी आधी आबादी महिलाओं को शिक्षित करने की पहल की उन्होंने कहा कि देश में जो डबल इंजन की सरकार है वो देशके विकास की नहीं विनाश की बात कर रहीं हैं जो बहस वे वजह की देश चल रही है उससे देशकी जनता का भला नहीं है देश जनता को नौजवानों को नौकरी गरीब को रोटी देश की जनता को सम्मान चाहिए जयंती में हाजी अख्तर पूर्व विधायक मुकेश पंडित गंगा शरण विनीत उ कासिम प्रधान मुकेश यादव चरण सिंह योगेश ठाकुर आकाश कुमार निषाद अली सेकडो को कार्यकर्ता मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *