बुलंदशहर : आज दिनांक 20.03.2023 को जिला कारागार, बुलन्दशहर में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय संविलियन विद्यालय चंदेरू, विकास क्षेत्र-सिकन्द्राबाद, जनपद-बुलन्दशहर से सम्बद्ध कक्षा-5 के 36 छात्रों व कक्षा-8 के 39 छात्रों की प्राइवेट परीक्षा करायी गई। परीक्षा जयकरन (संकुल प्रभारी/प्रधानाध्यापक) प्राथमिक विद्यालय-इनायतगढ़ी, विकास क्षेत्र- सिकन्द्राबाद की देख-रेख में दो पालियों में कराई गई।

प्रथम पाली में कक्षा-5 के कतिपय छात्रों की सभी विषयों की मौखिक परीक्षा एवं कक्षा-8 के कृषि विषय के छात्रों की लिखित परीक्षा तथा द्वितीय पाली में कक्षा-5 के शेष छात्रों की सभी विषयों की मौखिक परीक्षा एवं कक्षा-8 के खेल, शारीरिक शिक्षा एवं स्काउटिंग विषय की लिखित परीक्षा कराई गई। कारागार में प्रथम बार इस प्रकार की परीक्षा समपन्न की गई।
परीक्षा में उपस्थित रहे डिप्टी जेलर, हरेन्द्र कुमार राठी, केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाध्यापक, दिनेश कुमार, सहायक अध्यापक अंकित शर्मा एवं बन्दी शिक्षक दिनेशचन्द्र सोनी के द्वारा परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
