उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की जांच हो 75% अग्नि वीर सैनिकों को लगातार सेना में रखा जाए कुलदीप गुड्डू

admin

बुलंदशहर : आज युवा समाजसेवी चौधरी कुलदीप गुड्डू एनसीआर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने आज माननीय प्रधानमंत्री महोदय व माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बुलंदशहर को सोपा जिसमें तीन मुख्य मांग की गई1 माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश से मांग करते हैं कि जो उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा 17 व 18 फरवरी को हुई है जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के भारी संख्या में युवा पेपर में सम्मिलित हुए हैं उसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी के द्वारा कराई जाए यदि लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ है तो दोबारा से 1 महीने के अंदर परीक्षा कराई जाए दोबारा से कोई शुल्क परीक्षार्थियों से ना लिया जाए व परीक्षार्थियों को आने जाने का किराया निशुल्क हो यदि पेपर लीक नहीं हुआ है तो जिनके द्वारा अफवाहें फैलाई गई है वह उत्तर प्रदेश की व्यवस्था/माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो2 केंद्र सरकार की अग्नि वीर योजना में बदलाव हो 4 वर्ष के बाद जो 25 परसेंट अग्नि वीर सैनिक सेना में रखे जाएंगे व 75 परसेंट अग्नि वीर सैनिक घर भेज दिए जाएंगे इसमें बदलाव हो क्योंकि सेना/पुलिस में किसान मजदूर सैनिक पूर्व सैनिक व पुलिस कर्मचारियों के बच्चे /भाई भर्ती होते हैं हम मांग करते हैं कि बेरोजगारी पहले से चरम पर है 75% अग्नि वीर सैनिकों को लगातार नौकरी पर रखा जाए जिससे देश का किसान/ मजदूर/ युवा/ सैनिक/ पूर्व सैनिक /व पुलिस कर्मचारी खुशहाल रहे3 मजदूर जो कि मनरेगा में कार्य करते हैं उनको 200 दिन कार्य मिले वह ₹700 प्रतिदिन मजदूरी सुनिश्चित हो जिससे उनकी आजीविका चलती रहेउपरोक्त तीनों मांग देश के युवा/ किसान /मजदूर /सैनिक /पूर्व सैनिक/ पुलिस कर्मचारियों की तरफ से की गई है क्योंकि इन्हीं के बच्चे /भाई पुलिस व सेना में भर्ती होते हैं माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग है कि कृपया कर गंभीरता पूर्ण विचार करें क्योंकि किसान पूर्व मै 13 महीने व 8 दिनों से अब लगातार धरने पर बैठा हुआ है पुलिस व सेना में इन्हीं के बच्चे /भाई भर्ती होते हैं व मजदूर को मजदूरी मिलनी चाहिए

Spread the love

Leave a Comment