अपना शहर

40 घंटे बाद शिकारपुर की बिजली आपूर्ति हुई शुरू

  • 40 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति का आना-जाना लगा रहा

शिकारपुर : नगर में विभिन्न मोहल्लों की बिजली 40 घंटे पूर्व गुल हो गई थी जिसके बाद रविवार की देर रात बिजली आने से लोगों को राहत मिली मौहल्ला कोट कला, शेर खां, मोथरपुरा, नेजा, नई बस्ती, लाल दरवाजा, गंज सादात, काननू गोयान, इमली बाजार, गली महल, रंग महल, चेनपुरा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, बर्फ चौराहा, सर्राफा बाजार, फारूकी नगर, सहित विभिन्न मोहल्लों में बिजली आपूर्ति रविवार की देर रात आई जिसके बाद बिजली आपूर्ति का आना-जाना लगा रहा सोमवार की सुबह नगर के कुछ मोहल्लों की बिजली आपूर्ति फिर ठप हो गई कई घंटे तक बिजली नहीं आने से लोग परेशान रहे गणमान्य लोग, कुछ व्यापार मण्डल के अधिकारी, स्थानीय लोग लगातार बिजली कर्मियों को फोन कर आपूर्ति को सुचारू करने का प्रयास कर रहे है सोशल मीडिया पर नगर की बिजली आपूर्ति के बारे में एक-दुसरे से जानकारी करते रहे महंगा जेनरेटर मंगा कर चलाया काम नगर के अधिकांश मोहल्लों में लोगों ने किराए के जेनरेटर मंगाकर पानी की व्यवस्था की लोगों ने 250-300 रूपये घंटे के हिसाब से जेनरेटर का किराया दिया वहीं शिकारपुर एसडीएम अरविन्द कुमार सिंह, सीओ वरूण कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, एस आई विशाल कुमार मलिक, एस आई मनोज कुमार पटेल, भारी पुलिस बल के साथ लगभग सभी बिजली घरों पर जा कर देखा कि कोई समस्या तो नहीं है।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *