शिक्षा माफियाओं को संरक्षण दे रही भाजपा, महंगाई जनता के साथ धोखा
बुलंदशहर : निजी स्कूलों की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ और बेतहाशा महंगाई पर जिला कांग्रेस ने मलका पार्क से कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च कर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निजी स्कूलों की लूट पर अंकुश लगाने की मांग की। ज्ञापन में कांग्रेस ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि करने और अभिभावकों पर ड्रेस व किताबें विशेष दुकान से ही खरीदने को संगठित लूट बताते हुए रोकने की मांग की है । बुलंदशहर सहित पूरे प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस, किताबें और यूनिफार्म के लिए छात्रहितकारी नियमावली बनाने की मांग की है। साथ ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार से गैस सिलेंडर, पैट्रोल और डीजल के दाम घटाने के लिए टैक्स कम करने की मांग की है । योगी -मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि महंगाई से आम आदमी पहले से ही परेशान है, निजी स्कूलों मनमानी फीस बढ़ोत्तरी और पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों ने कमर तोड़कर रख दी है । उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र में सरकार होते हुए लगातार जनविरोधी फैसले हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि बुलंदशहर सहित प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की लूट ने अभिभावकों में त्राहिमाम मचा रखा है। जियाउर्रहमान ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी को अच्छे दिन का सपना दिखाकर धोखा दिया है ।पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, मुनीर अकबर और शकील अहमद ने कहा कि मोदी-योगी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। किसान, नौजवान और गरीब आदमी महंगाई से परेशान है लेकिन सरकार जानबूझकर लगातार रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है। वरिष्ठ नेता शिवकुमार शर्मा, एसडी शर्मा और सचिन वशिष्ठ, ज्ञानेंद्र राघव ने कहा कि निजी स्कूल गिरोह बनाकर जिले और प्रदेश में संगठित लूट कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है। आने वाले समय में लोग महंगाई और शिक्षा माफियाओं की लूट का बदला लेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मुनीर अकबर, शकील अहमद, नरेंद्र चौधरी, किशन चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, आदर्शदेव शर्मा, दिनेश पंडित, शिवकुमार शर्मा, सलाम खान, फिरोज खान, विजय जैनवाल, नरेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, कृष्ण कुमार सैनी, उम्मेद सूर्यवंशी, बसंत वशिष्ठ, सलीमूदीन गौहर, अन्नू सूर्यवंशी, सगीर अहमद, शेर खान सदुआ, नरेश बाल्मिकी, अखंड प्रताप, विवेक ठाकुर, सिराज मेवाती, तुषार शर्मा, रवेंद्र लोधी, शाहनवाज, कपेश कुमार सैनी, राहुल, करन, निशांत, मधुर आदि मौजूद रहे।