औरंगाबाद बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल : मोहल्ला नई बस्ती निवासी लोकेश पुत्र हर प्रसाद लोधी रविवार को ख्वाजपुर रोड़ स्थित अपने खेतों पर काम करने गया था। लोकेश अपनी बाइक खेत पर बने कमरे के बाहर खड़ी कर अंदर कमरे में साफ़ सफाई करने लगा। तभी एक बदमाश उसकी बाइक उड़ा कर भाग निकला। मोटर साइकिल की आवाज सुन लोकेश बाहर निकला तो चोर को बाइक ले जाते देखा। यह देख उसने शोर मचाते हुए एक बाइक सवार राहगीर की मदद से चोर का पीछा करना शुरू कर दिया। ग्राम खनौदा के निकट उन्होंने चोर को चुराई गई बाइक सहित दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने चोर को बाइक सहित सुपुर्दगी में दे दिया। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।
