बुलंदशहर : पहासू सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी अमित गुप्ता ने समस्त विद्यालय प्रभारी की मासिक मीटिंग कुवर बलबीर सिंह इंटर कॉलेज बैनल में आहूत की मीटिंग का संचालन नीलम गुप्ता एआरपी द्वारा किया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को लोकसभा चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने पर बधाई प्रेषित की तथा आपके द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को अपने विद्यालयों में नामांकन तथा ठहराव सुनिश्चित करना है साथ ही आपने अवगत कराया कि हमारे पूर्व ब्लांक जवां में 70% बच्चों ने निपूर्ण थे तथा यहां पर मात्र सात विद्यालय निपूर्ण है इसलिए सभी शिक्षक अपने मूल कार्य से जुड़कर विद्यालय को निपुण बनाने का कार्य करें तथा अपने अपने अनुभव साझा करते हुए अवगत कराया की प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक अध्यापक पांच बच्चों का प्रतिदिन असेसमेंट अवश्य करें व अन्य शासन की योजनाओं का भी पालन करें डीवीटी प्रक्रिया समय से पूरी करना समय सारणी का प्रयोग अपने विद्यालय की कार्य योजना के अनुसार करें तथा शिक्षक डायरी शिक्षक संिदर्शका का प्रयोग करना तथा एमडीएम का विशेष ख्याल रखना एवं संपूर्ण गांव में कोई भी 6 वर्ष का बच्चा बिना नामांकन के ना हो साथ ही एआरपी ने अपनी कहानी द्वारा सभी शिक्षकों में निपुण ब्लॉक बनाने के लिए जोश पैदा किया इस मौके पर अमित गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी संजय शर्मा एआरपी नीलम गुप्ता एआरपी तथा संपूर्ण ब्लॉक के विद्यालय प्रभारी उपस्थित रहे।

Spread the love