औरंगाबाद : बुलंदशहर पाल आदर्श जूनियर हाईस्कूल आंजनी में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रबंधक वेदप्रकाश लोधी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली रंगों का पर्व है। आपसी मतभेदों को भुलाकर शांति और सद्भाव पूर्वक होली मनायें। उन्होंने कहा कि होली पर कैमिकल युक्त रंग और खाद्म पदार्थ से बचें सुरक्षित होली मनायें।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा रंग लगाकर होली खेली। प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तमाम स्टाफ ने शुभकामनाएं दीं। मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम समापन किया गया।
आपसी मतभेदों को भुलाकर मनायें रंगों का पर्व होली हानिकारक कैमिकल युक्त रंग और खाद्म पदार्थ से रहें दूर
