बुलंदशहर : में 4 करोड़ की धनराशि से निर्माण अधीन कस्तूरबा आवासीय गांधी विद्यालय में मानक के विपरीत कार्य करने पर ग्रामीणों व मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के हंगामा के बाद समाचार पत्रों में छपी खबरे तथा मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जांच अधिकारी द्वारा लिए गए सैंपलिंग की खबर के बाद संज्ञान लेते हुए आर ई एस संस्था के अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी व उपखंड अधिकारी योगराज गौतम निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय रोरा पहुंचे जहां आज भी लोगों ने खबर छपने के तथा सैंपलिंग के उपरांत भी पिला ईट लगाई जाने को लेकर एक्शईयन विनीत चौधरी से शिकायत की विनीत चौधरी द्वारा प्रारंभिक दौर में संतोषजनक उत्तर ना देने पर भड़के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी व उपखंड अधिकारी योगराज गौतम के सामने ही ग्रामीणों ने नारीबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया इसके उपरांत अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी ने ग्रामीणों को शांत करते हुए मौके पर उपलब्ध घटिया पीला ईंटों को एक से चार परसेंट तक आ जाने व मौके पर 4% से अधिक पिला ईंटों को निकलवाने के निर्देश दिए व विनीत चौधरी के जांच करने उपरांत ठेकेदार का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए काम में सुधार न होने पर जिला अधिकारी बुलंदशहर से टीम बनवाकर जांच करने की बात कही जांच के दौरान किरनपाल शर्मा, मनोज शर्मा, दुष्यंत राघव, ग्राम प्रधान राय सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेपाल सिंह, प्रवेन्द्र शर्मा,नवीन चौहान, बंटी पवार,सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें
ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने मानक के विपरीत शिकायत छपने पर पहुंचे अधिशासी अभियंता के समक्ष ग्रामीणों ने नारेबाजी कर निर्माण में पिला ईट को दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन कार्रवाई की मांग
