बुलंदशहर : आजाद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह। आज दिनांक 12.03.2025 को आज़ाद पब्लिक स्कूल बुलंदशहर में होली महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एंव सोहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया, समस्त शिक्षकगणों एवं छात्र एवं छात्राओं ने इस रंगारंग उत्सव में सहभागिता कर प्राकृतिक हर्बल रंगों का उपयोग कर एक अनुकरणीय संदेश दिया। इस आयोजन का मुख्य उददेश्य होली के शुभ अवसर पर प्रेम, सद्भाव एवं उल्लास का संचार करना था। शिक्षकगणों ने सौहार्दपूर्ण एंव सयंमित ढंग से होली खेलने का उदारहण प्रस्तुत कर यह संदेश दिया कि यह पावन पर्व केवल रंगों का नहीं बल्कि दिलो को जोडने का पर्व है। इस भव्य समारोह में विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आज़ाद, प्रेसीडेंट श्री शारिक आजाद, प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि होली का पर्व एकता, त्याग और मित्रता का प्रतीक है। होली वास्तव में हमें सभी मतभेदो को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने की प्रेरणा प्रदान करती है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए।।
आजाद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह
