बुलंदशहर : के पहासू ब्लॉक में गांव अल्लीपुर स्थित प्रेम गार्डन में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत ग्रामीणों एवं मनरेगा मजदूरों से चौपाल लगाकर संवाद किया और भाजपा की मजदूर और गरीब विरोधी नीतियों पर चर्चा की । सभी ने एकजुट होकर मनरेगा का नाम बदलने और प्रावधानों में परिवर्तन करने की भर्त्सना की। इस दौरान लोगों ने मनरेगा को बचाने की लड़ाई में कांग्रेस का प्रत्येक परिस्थिति में साथ रहने का वायदा किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, गुरबचन सिंह, नईम मंसूरी, देश दीपक भारद्वाज शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र आचार्य, सगीर अहमद, शाहिद अल्वी, मुनाजिम खान, फिरोज खान, नरेश बाल्मिकी, अकील पठान, ब्रह्मदत्त कौशिक, रामफूल सिंह, रणवीर सिंह, पूरन सिंह, राजेंद्र सिंह, रवि बघेल, महावीर सिंह, खालिद खान, बनवारी लाल, लखमी सिंह, किशनपाल सिंह, हरिप्रसाद सिंह, अनवर खान, शकील अहमद, सरताज खान आदि सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत ग्रामीणों एवं मनरेगा
