बुलंदशहर : में लोहड़ी पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। बुलंदशहर स्थित पंजाबी कॉलोनी में युवा भाजपा नेता सवी सिंह ने भी परिवार के साथ लोहड़ी धूमधाम के साथ मनाएं इस लोहड़ी पर पर मात् छाया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आशीष शर्मा मानसी सचदेवा पहुंच कर बधाई व शुभकामनाएं दी रोहतक, मऊ, डोईवाला, हिमाचल, मथुरा, चंदौसी और सोलन जैसे शहरों में लोगों ने अग्नि प्रज्ज्वलित कर तिल, गुड़, मूंगफली और रेवड़ी अर्पित की और सुख-समृद्धि की कामना की ¹ ² लोहड़ी के अवसर पर लोगों ने पारंपरिक पंजाबी गीत गाए, भांगड़ा और गिद्दा किया, और एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी। नवविवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं वाले परिवारों में यह पर्व विशेष रूप से मनाया गया ⁴ ⁵ ¹।लोहड़ी का पर्व प्रकृति, फसल और मेहनत का सम्मान करने का संदेश देता है और समाज में आपसी मेल-जोल बढ़ाता है। यह पर्व रबी की फसल की कटाई के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है ³ ⁶।
लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया