बुलंदशहर : में विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर के वार्ड संख्या 49 में ग्राम प्रधान राय सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह राघव के प्रयास से जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहें लगभग 12 लाख रुपए की सीसी रोड निर्माण कार्य का ग्राम प्रधान राय सिंह के साथ ग्रामीणों के बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा की मौजूदगी में ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जानकारी प्राप्त कर गुणवत्ता की जानकारी ली जिसमें गांव वासियों द्वारा गुणवत्ता व बन रही उपयोगी सीसी रोड को लाभदायक व सराहना करते हुए गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त कर अपने घरों में गालियों के समक्ष आ रही रेम्प बनाने की छोटी-मोटी दिक्कतों की बनवाने की मांग करते हुए जिस पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा संबंधित ठेकेदार के सुपरवाइजर को बुलाकर तत्काल नागरिकों के हित में गालियों के समक्ष सामने रेम्प बनाकर सीसी रोड को गणवत्तायुक्त निर्माण करने की बात कही तथा सीसी रोड की शुरुआत में ही चौराहे पर सड़क को चौड़ी कर व पोखर पर चारों कोनी से मिलते हुए जनहित के लिए सीसी रोड को गुणवत्तायुक्त बनाने का आब्हान किया गुणवत्ता सीसी के समय सुखपाल जाटव कांति जाटव अमित कुमार अशोक कुमार कायम सिंह भगत जी कपिल कुमार छोटेलाल आदि लोग सम्मिलित रहें
वार्ड संख्या 49 में ग्राम प्रधान राय सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह राघव के प्रयास से जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे
