बुलंदशहर : में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने अंसारी रोड पर हुए एक कार्यक्रम के दौरान सर्वेश गुप्ता को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर का जिला संयोजक नियुक्त किया है, सभी पदाधिकारियो और सदस्यों ने प्रदेश महामंत्री के निर्णय का सर्व सम्मति से स्वागत किया और सर्वेश गुप्ता को पुष्प माला पहना कर एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं और बधाई दी, इस अवसर पर बोलते हुए नव नियुक्त जिला संयोजक सर्वेश गुप्ता ने कहा कि संगठन में जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका वह पूरी कर्तव्य निष्ठता,एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल उर्फ मीनू भैया, जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल सर्राफ, जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, नगर अध्यक्ष प्रियतम प्रेम और प्रीतम भैया, अंसारी रोड वरिष्ठ अध्यक्ष दुर्गेश गोयल,अध्यक्ष सुयश देशभक्त, नीतीश अग्रवाल, नीरज बंसल ,पवन गोयल ,अंकुर अग्रवाल, लोकेश बृजवासी, विकास गोयल उर्फ बंटी भैया,पत्रकार जे पी गुप्ता, डॉ जे पी पिल्लई, राजेश गुप्ता, हरीश मित्तल मोहिनी, अशोक मित्तल मेनका, अमित भारद्वाज, नीरज चौक बाजार, नकुल शर्मा निक्की शूज, अमित गर्ग मंडी ,अशरफ सैफी युवा जिला सचिव ,विक्की गोयल कार सिंगार, नानू कुमार बेकरी, अनुराग, बॉबी, सहित अन्य सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।
सर्वेश गुप्ता बने व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान के जिला संयोजक
