बुलंदशहर : संगठन सृजन अभियान में लगी कांग्रेस ने जिले के सभी ब्लॉकों पर ब्लॉक अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं । कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के अनुमोदन के बाद जिले में कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष की सूची जारी हो गई है । उन्होंने बताया कि बुलंदशहर ब्लॉक में दिलशाद खान बीडीसी, शिकारपुर में विकास शर्मा चित्सौन, पहासू में राजकुमार बघेल कनेनी, दानपुर में पवन कुमार जाटव अकरबास, डिबाई में योगेश प्रताप राघव गाड़िया सुल्तानपुर, अनूपशहर में लक्ष्मी नारायण शर्मा खनोदा को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि जहांगीराबाद में संजय शर्मा, लखावटी में इंसाफ सैफी, स्याना धर्मेंद्र सिरोही, ऊंचागांव में सुभाष राणा, बीबी नगर में रिक्की सिरोही, अगौता में प्रमोद कौशिक, गुलावटी में देव शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस ने सिकंदराबाद में सतीश शर्मा, खुर्जा में फिरोज खान और अरनिया में हरिकिशन को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते कहा कि कांग्रेस ब्लॉक स्तर और न्याय स्तर तक मजबूत टीम बनाएगी और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देंगे।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष घोषित, जिलाध्यक्ष ने दी बधाई
