बुलंदशहर : अवर अभियंता (विधुत) शुभम कुमार के अनैतिक निलंबन के विरोध में, आज दिनांक 16/10/2024 को अनिश्चितकालीन आंदोलन राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद -बुलंदशहर के अंकित बर्मन,मनीष कुमार,वैभव पांडे, अभिषेक द्विवेदी,विकस कुमार,रिशु कुमार, राहुल प्रकाश सहित अन्य सभी अवर अभियंता शुभम कुमार के अनैतिक निलंबन के विरोध में मुख्य अभियंता, बुलंदशहर के कार्यालय पर विरोध सभा में उपस्थित हुए ,आंदोलन की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार यादव के द्वारा की गई और संचालन श्री सहदेव राम के द्वारा किया गया आज आंदोलन में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि – इस अनैतिक निलंबन को निरस्त न कर मुख्य अभियंता महोदय द्वारा अन्याय की नई मिसालें बनाई जा रही है, मुख्य अभियंता महोदय द्वारा लगातार अनैतिक निलंबन के विरुद्ध किए जा रहे शान्तिपूर्वक आंदोलन को कुचलने हेतु सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे है, परंतु जब तक मुख्य अभियंता इस अनैतिक निलंबन को निरस्त नहीं करते तब तक राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन इस आंदोलन को अनवरत(24×7)करते रहेंगे। और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि यदि शुक्रवार दिनांक 18.10.2024 तक शुभम कुमार अवर अभियंता का यह अनैतिक निलंबन निरस्त नहीं किया जाता है तो सांय 04:00 बजे जनपद बुलंदशहर के समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता स्वयं को भी निलंबित मान मुख्य अभियंता कार्यालय पर सामुहिक रूप से अपना पत्र देकर निलंबित अभियंता की ही भांति मुख्य अभियंता कार्यालय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे जिससे आंदोलन स्वत: ही पूर्ण कार्यबहिष्कार में परिवर्तित हो जायेगा ।यह निलंबन *मुख्य अभियंता बुलंदशहर* के द्वारा किसान यूनियन(महाशक्ति) के दबाव में अधिशासी अभियंता शिकारपुर और किसान यूनियन की मिलीभगत से किया गया है। तथा संगठन कड़े शब्दों में विरोध करता है, साथ ही जब तक शुभम कुमार का निलम्बन निरस्त नहीं किया जाता है, तब तक यह विरोध प्रदर्शन अनवरत (24×7) रूप से चलता रहेगा, यदि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी अवर अभियंता के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जाती है तो तत्काल प्रभाव से इस विरोध प्रदर्शन को और तेज़ किया जाएगा। संगठन की तरफ से यह मांग रखी गई की *उक्त अनैतिक निलंबन को तत्काल निरस्त किया जाए तथा अधिशासी अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। *जनपद अध्यक्ष/सचिव रा वि प जू ई संगठन, जनपद शाखा-बुलन्दशहर*

Spread the love