बुलंदशहर : के गांव नैथला हसनपुर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला मैं मंगलवार को मंचन के दौरान भगवान राम लक्ष्मण हनुमान जी अपनी सेवा के साथ पहुंचे समुद्र पर की गई पूजा अर्चना वानर द्वारा बनाया गया सेतु का पुलसदर तहसील क्षेत्र के ग्राम नैथला हसनपुर में मंगलवार को रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जिसमें पहले भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई इसके बाद रामलीला के मंचन में भगवान राम लक्ष्मण हनुमान जी अंगद द्वारा समुद्र पर पहुंचकर रास्ता मांगते हुए भगवान श्री राम ने की पूजा अर्चना समुद्र पर पुल किया गया अंगद जी द्वारा लंका में पहुंचकर ब्राह्मणों से किया संवाद रावण को पुरानी यादें गिनवाई गई रामलीला का मंचन किया गया आसपास के क्षेत्र के लोगों ने आकर रामलीला में भाग लिया रामलीला के जो कलाकार हैं वह सब गांव के बच्चे, बुजुर्ग हैं सभी कलाकार गांव के ही होते हैं बाहर से कोई कलाकार रामलीला मंचन के लिए नहीं बुलाये जाते हैं

Spread the love